बेंगलुरु,आईपीएल के लीग मैच में अगले चरण में जाने के लिए संघर्ष कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए। उसके बाद उसने CSK को निर्धारित बीस ओवरों में 160 रन पर रोक कर मुकाबले को एक रन से जीत लिया धोनी ने CSK की तरफ से सबसे ज्यादा 48 गेंद में 84 रन बांये और नाबाद रहे. चेन्नई ने टॉस जीता और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बेंगलुरु को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। ओपनिंग करने आए कप्तान विराट कोहली और पार्थिव पटेल ने धीमी शुरुआत की। तीन ओवर तक मात्र 11 रन बने थे। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक चहर ने विराट कोहली को महेंद्र सिंह धोनी के हाथों विकेट के पीछे कैच करा दिया। कोहली 8 गेंद खेलकर दो चौके की सहायता से 9 रन ही बना सके। इसके बाद पार्थिव पटेल और एबी डिविलियर्स ने पारी संभालने की कोशिश की। दोनों तेज खेलते हुए सातवें ओवर की दूसरी गेंद तक स्कोर 58 पर ले गए। लेकिन इस साझेदारी को रविंद्र जडेजा ने एबी डी विलियर्स को फाफ डू प्लेसी के हाथों कैच कराकर तोड़ दिया। एबी डिविलियर्स ने 19 गेंदों में 25 रन बनाए जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल था। अक्षदीप नाथ और पार्थिव पटेल ने पारी का स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया और तेजी से 41 रन जोड़े। 13 वें ओवर की चौथी गेंद पर अक्षदीप नाथ रविंद्र जडेजा की फिरकी में फंस गए, उन्हें भी फाफ डू प्लेसी ने आसानी से लपक लिया। स्टोइनिस और पार्थिव पटेल की साझेदारी भी ज्यादा टिकाऊ साबित नहीं हुई। 16वें ओवर में पार्थिव पटेल ने ब्रावो की गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहा लेकिन शेन वॉटसन ने शानदार कैच पकड़ा और पार्थिव पटेल की पारी का अंत हुआ। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स के लिए सर्वाधिक 53 रन से 30 गेंदों में बनाए जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे। पिछले मैच में शानदार खेलने वाले मोइन अली ने कुछ अच्छे शॉट्स मारे। किंतु दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे स्टोइनिस 17वें ओवर में इमरान ताहिर का शिकार बने। उन्होंने 13 गेंद में 14 रन बनाए और एक छक्का मारा। पवन नेगी को दीपक चहर की गेंद पर रायडू ने कैच कर लिया वह 5 रन ही बना सके। मोईन अली 16 गेंद में 26 रन का योगदान देकर ब्रावो की गेंद पर शार्दुल ठाकुर द्वारा कैच कर लिए गए। उन्होंने पांच चौके लगाए। उमेश यादव एक रन बनाकर और डेल स्टेन खाता खोले बगैर नाबाद रहे। निर्धारित 20 ओवर में बेंगलुरु ने 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से जडेजा – चहर और ब्रावो को 2 – 2 विकेट मिले।
रॉयल चैलेंजर ने अपने घरेलू मैदान पर 161 रन बना कर CSK से एक रन से दर्ज की जीत
