मुंबई,एक इंटरव्यू में बालीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने मेल ऐक्टर्स और फीमेल ऐक्टर्स को मिलने वाले पैसे में अंतर पर अपनी बात कही है। कृति ने कहा कि उनका मानना है कि पैसे इस बात से तय होने चाहिए कि आप फिल्म के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं और आपकी फिल्में बॉक्स ऑफिस में कैसा प्रदर्शन करती हैं। उन्होंने आगे कहा कि हालात कुछ बेहतर हुए हैं और महिलाओं को ठीक पैसे मिलने लगे हैं लेकिन अभी भी लंबी दूरी तय करना बाकी है। कृति से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री में महिला किरदारों के प्रति नजरिया बदला है। इसपर कृति ने जवाब दिया, ‘बिल्कुल, महिलाओं के लिए इंडस्ट्री में यह सबसे अच्छा दौर है और इसके लिए दर्शकों को धन्यवाद देना चाहिए। महिलाओं पर बेस्ड कहानिओं को स्वीकार किया जा रहा है और इनकी कमाई भी कई बड़े मेल ऐक्टर्स के बराबर है।’ कृति ने कहा कि आज के समय में कॉन्टेंट ही सबसे महत्वपूर्ण है। लुका-छिपी की सफलता के बारे में कृति ने कहा की बॉक्स ऑफिस की सफलता प्रेरित करती हैं। मालूम हो कि कृति सेनन हाल ही फिल्म ‘लुका-छिपी’ में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई थीं। फिल्म में कृति और कार्तिक आर्यन की जोड़ी काफी पसंद की गई। कृति सेनन ने 2014 में बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद से वह लगातार शोहरत की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। हाल ही में करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ का एक गाना रिलीज हुआ है जिसमें कृति सेनन का जलवा दिख रहा है।