मुलायम-माया ने 26 साल बाद किया मंच साझा, नेताजी ने 6 बार लिया बहिनजी का नाम सपाइयों से उनकी इज्जत करने को कहा
मैनपुरी,उत्तर प्रदेश का मैनपुरी शुक्रवार को एक ऐसे पल का गवाह बना, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। मैनपुरी में हुई समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की साझा रैली में बसपा प्रमुख मायावती और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव एक मंच पर साथ आए, 26 साल के बाद ये पहली बार हुआ है। […]