मुंबई, बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने से भी पहले यदि किसी ने सैफ अली खान और करीना कपूर खान से ज्यादा पॉपुलैरिटी पाई है, तो वह है उनका बेटा तैमूर अली खान। तैमूर के लाखों दीवाने हैं। उन दीवानों तक इस लिटिल मंचकिन की तस्वीरें पहुंचाने के लिए फोटोग्राफर्स की फौज हर वक्त तैमूर के इर्द-गिर्द ही रहती है। सैफ-करीना के घर के आसपास हर वक्त मौजूद फोटोग्राफर्स से बाकी लोगों को भी दिक्कत पैदा होती है। हाल ही में फोटोग्राफर्स की भीड़ को सैफ-करीना के घर के पास से हटाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा था। जिस वक्त पुलिस फोटोग्राफर्स को हटा रही थी उसी समय सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर को लेकर वहां से निकले। कयास लगाए गए कि ये शिकायत सैफ ने ही पुलिस से की होगी।
फोटो लेते समय फ्लैश लाइट की वजह से तैमूर की आंखे कई बार बंद होती दिखाई दीं। तैमूर आमतौर पर फोटो खींचते समय असामान्य नहीं होते। लेकिन इस बार जब बहुत सारी फ्लैश लाइटें एक साथ चमकीं तो तैमूर असहज हो गए। जिसके बाद सैफ असहज हो गए और फोटोग्राफर्स पर भड़क उठे। वह बोले-बस करो यार, मेरा बच्चा अंधा हो जाएगा।
बकौल सैफ उन्होंने फोटोग्राफर्स के खिलाफ किसी तरह की शिकायत पुलिस में नहीं की थी। उन्होंने यह जरूर कहा कि संभव है कि उनके किसी पड़ोसी ने फोटोग्राफर्स की भीड़ से परेशान होकर शिकायत की हो। उन्होंने कहा कि करीना और वह एक सम्मानित जगह रहते हैं। जहां कई प्रतिष्ठित परिवार रहते हैं। उन्होंने कहा संभव है किसी ने हंगामे से परेशान हो कर पुलिस में शिकायत कर दी हो।