वन्य प्राणियों को गर्मी में पानी के लिए वनविहार में बनाए जा रहे तीन छोटे तालाब

भोपाल, राजधानी स्थित वन विहार नेशनल पार्क में तीन छोटे-छोटे तालाबों का निर्माण किया जा रहा है। इन तालाबों में बारिश का पानी जमा होने के बाद वन्य प्राणियों को पानी की दिक्कतें नहीं होगी। वनविहार में रहने वाले वन्य प्राणियों को अगली गर्मी से पानी मिलने लगेगा। नेशनल पार्क के अंदर खुले में घूम रहे हिरण, चीतल समेत अन्य वन्यप्राणियों को भरपूर पानी उपलब्ध कराने के लिए छोटे तालाब बनाए जा रहे हैं। ये आने वाली बारिश में रिचार्ज होंगे और अगली गर्मी में इनमें पानी मिलेगा। वन विहार प्रबंधन पार्क के अंदर तीन तालाब बनवा रहा है। इनका काम चालू कर दिया है। बारिश के पहले ये बनकर तैयार हो जाएंगे।
मालूम हो कि पानी की समस्या के चलते कई बार वन्य प्राणी पानी की तलाश में जंगलों से बाहर निकलकर आबादी वाले एरिया में घूमते हुए भी पाए गए है। इससे आसपास रहने वाली आबादी हमेशा वन्यप्राणियों के भय के माहौल में जीने को विवश होती है। वन विहार नेशनल पार्क में 503 चीतल, 314 सांभर, 69 नीलगाय, 54 जंगली सुअर, 121 मोर, 94 सियार, 73 लंगूर, 68 काले हिरण, 6 चौसिंघा, 20 सेही, 14 बारहसिंगा व 3 जंगली बिल्ली खुले में घूमते हैं। पार्क के डिप्टी डायरेक्टर अशोक कुमार जैन ने बताया कि पार्क में खुले में घूमने वाले वन्यप्राणियों की संख्या 1339 है। इन्हें गर्मी में पानी की जरूरत पड़ती है। इनके लिए अस्थाई जल स्त्रोतों का इंतजाम रहता है लेकिन प्रबंधन ने तय किया है कि स्थाई व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए तालाब निर्माण का काम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *