मोहाली,किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में एक नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। गेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ नाबाद 99 रनों की पारी खेलने के साथ ही टी-20 क्रिकेट में 100 बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 100 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में गेल पहले नंबर पर आ गये हैं जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने अब तक 73 बार 50 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। विराट कोहली इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। कोहली ने 63 बार यह कारनामा किया है।
गेल के नाम टी-20 क्रिकेट में 21 शतक और 79 अर्द्धशतक हैं। आईपीएल के इतिहास में सुरेश रैना के बाद गेल दूसरे बल्लेबाज हैं, जो 99 रन पर नाबाद रहे। आईपीएल में सबसे ज्यादा छह शतकों का रिकॉर्ड अभी भी उनके नाम पर दर्ज हैं.