जामनगर, टीम इंडिया के क्रिकेटर रविन्द्र जाडेजा की बहन और पिता कांग्रेस में शामिल हो गए. जामनगर के कालावड में आयोजित सभा में हार्दिक पटेल की उपस्थिति में जाडेजा की बहन और पिता ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. बता दें कि पिछले महीने रविन्द्र जाडेजा की पत्नी रीवाबा जाडेजा ने भाजपा जॉइन की थी और उन्हें जामनगर से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा भी थी.
कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हार्दिक पटेल की जामनगर में जनसभा थी. जहां रविन्द्र जाडेजा की बहन नयनाबा जाडेजा अपने पिता अनिरुद्ध जाडेजा के साथ पहुंच गई. जहां उन्होंने कांग्रेस का पटका धारण कर लिया. नयनाबा के कांग्रेस में शामिल होने से जामनगर की राजनीति गरमा गई है. गुजरात लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के आडे चंद दिन शेष रह गए हैं ऐसे में रविन्द्र जाडेजा की पत्नी रीवाबा जाडेजा भाजपा का प्रचार कर रही हैं, वहीं अब उनकी बहन नयनाबा और पिता अनिरुद्ध जाडेजा कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे. एक ही परिवार के लोग अब कांग्रेस और भाजपा में बंट गए हैं. आने वाले दिनों में एक ही परिवार के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आएं तो आश्चर्य नहीं होगा|. गौरतलब है रीवाबा जाडेजा पिछले महीने आरसी फलदु की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुई थीं. उससे पहले नवंबर में रीवाबा और रविन्द्र जाडेजा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ औपचारिक मुलाकात भी की थी और तभी से जामनगर पर सीट रीवाबा के नाम की चर्चा थी. परंतु आखिरकार मौजूदा सांसद पूनम माडम को जामनगर सीट से रिपीट किया गया.