मोहाली,कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलिय्रर्स की शानदार बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को आंखिरकार आईपीएल क्रिकेट में पहली जीत मिल ही गयी। कप्तान विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी 53 गेंदों पर 67 रनों के अलावा एबी डि विलियर्स के 38 गेंदों पर 59 रनों की पारी से आरसीबी टीम को जीत मिली। अगर मारकस स्टोइनिस ने भी 16 गेंलों पर 28 रन बनाये। इस प्रकार गेल की 99 रनों की शानदार पारी बेकार गयी।
अब आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने आरसीबी को अपने बाकि बचे हुए सात मैच जीतने होंगे। यानी 14 में से 7 मैच जीतकर भी प्लेऑफ में टीमों ने स्थान बनाया है.
अब कहा जा सकता है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली आसीबी की टीम बाकी बचे अपने 7 में से 6 मैच जीत कर भी प्लेऑफ की उम्मीद लगा सकती है। ऐसे में नेट रन रेट की भी अहम भूमिका होती है। इससे पहले 2010 में आरसीबी 7 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंची थी।