राहुल ने बिना मास्टर डिग्री के एम फिल किया है – जेटली

नई दिल्ली, वित्त मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा है कि कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी कई बातों का जवाब दे सकती है क्योंकि उन्होंने एम फिल किया है वो भी बिना मास्टर डिग्री के।
ज्ञात रहे कि कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अपने चुनावी हलफनामे में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा था कि उन्हें नैतिकता के आधार पर मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए और चुनाव आयोग को उनका नामांकन खारिज करना चाहिए।
कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के चुनावी हलफनामे को लेकर चुनाव आयोग में प्रतिवेदन किया और उनका नामांकन खारिज करने की मांग की। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि समस्या यह नहीं है कि कोई कितना पढ़ा है, लेकिन जब इस देश की प्रजातांत्रिक प्रणाली को धोखा देकर, झूठ बोलकर जनता की आंख में धूल झोंकने की कोशिश की जाती है तो दिक्कत है। उन्होंने दावा किया कि मंत्री ने अलग अलग चुनावी हलफनामे में अलग अलग जानकारी दी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं। न देश के प्रधानमंत्री की डिग्री का पता है और न ही उनकी इस मंत्री की डिग्री का पता है। सुरजेवाला ने कहा था कि हमने कहा है कि यह कादाचार है। उनका नामांकन खारिज करना चाहिए।
शुक्रवार को कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने मशहूर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के गीत की तर्ज पर कहा था, ‘क्वालीफिकेशन के रूप बदलते हैं, नए नए सांचे में ढलते हैं। एक डिग्री आती है, एक डिग्री जाती है, बनते एफेडिएविट नए हैं।।। क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *