मोदी दोबारा बनें पीएम इसलिए गांववालों ने रखा 9 दिन का व्रत, बलिया के मंदिर में मोदी की पूजा

बलिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों की कमी नहीं हैं तो इन समर्थकों को सोशल मीडिया पर ‘भक्त’ कहने वालों की भरमार है, लेकिन यूपी के बलिया जिले में मोदी को भगवान मानकर उनकी पूजा करते वास्तविक भक्त दिखाई पड़े। चौकाने वाली बात यह है ‎कि बलिया जिले के बांसडीह नगर पंचायत में मौजूद दुर्गा मंदिर अब मोदी मंदिर बन गया है। इस नवरात्र में दुर्गा मंदिर में मोदी की तस्वीर लगाकर भगवान की तरह पूजा करने वाले भक्तों की सुबह-शाम भीड़ भी खूब लग रही है। मोदी की तस्वीर लगाकर पूजन-अर्चना करने वालों भक्तों में महिलाओं की संख्या भी भारी तादाद में हैं। गांव के लोगों ने मोदी की पूजा के साथ-साथ दोबारा उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के लिए नौ दिन का व्रत भी रखा है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने प्रदेश की योगी सरकार से मांग की है कि बांसडीह नगर पंचायत का नाम मोदी नगर पंचायत कर दिया जाए। दुर्गा मंदिर में पीएम की लगी तस्वीर को महिला हो या पुरुष, बच्चे हो या जवान सब मोदी को देवता मानकर अगरबत्ती दिखाकर विजय तिलक लगा रहे है। मोदी के लिए व्रत रखने प्रतुल ओझा कहते हैं, ‘नवरात्र में हम मां दुर्गा से हम सब प्रार्थना कर रहे हैं कि मोदी जी दोबारा पीएम बनें। वह गरीबों के लिए भगवान से कम नहीं हैं। यही कारण हैं ‎कि हम सभी मंदिर में उनकी तस्वीर रखकर पूजा कर रहे हैं। मोदी भक्त रमावती देवी कहती हैं, नवरात्र के पहले दिन से मां दुर्गा के साथ-साथ मोदीजी को तिलक लगाकर धूप, अगरबत्ती दिखाकर उनकी जीत की कामना कर रही हूं। साथ ही इसके लिए मैंने नौ दिन का व्रत रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *