कांग्रेस को चुनाव के समय ही याद आते हैं गरीब -शिवराज

नांदुरा, लोकसभा के चुनाव आए, तो कांग्रेस को गरीब याद आ रहे हैं। पहले इंदिरा गांधी, फिर राजीव गांधी और मनमोहनसिंह भी कहते रहे कि गरीबी हटाओ, लेकिन साठ सालों में गरीबी नहीं हटी। ये गरीबों का भला नहीं चाहते, इन्होंने मध्यप्रदेश में गरीबों के लिए बनी संबल योजना बंद कर दी। इन्होंने गरीबों को अंतिम संस्कार के लिए मिलने वाले पांच हजार रुपए भी छीन लिए। ये क्या गरीबों का दर्द समझेंगे। यह बात शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराजसिंह चौहान ने महाराष्ट्र के नांदुरा और धारणी में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गरीबों का दर्ज अगर कोई समझता है, तो वो हैं हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी।
हर जगह झूठ बोलते हैं राहुल गांधी
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दुनिया के सबसे बड़े झुठेले हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाओ, 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। नहीं हुआ, तो 11 वें दिन मुख्यमंत्री को हटा देंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग राहुल गांधी से सावधान रहें, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने 120 दिन हो गए हैं, लेकिन किसी का कर्ज माफ नहीं हुआ। इधर, मुख्यमंत्री कमलनाथ इंतजार कर रहे थे कि कब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगे और कर्जमाफी से जान छूटे। शाम 5 बजे आचार संहिता लगी, उन्होंने दोपहर 1 बजे ही मैसेज कर दिया कि अब कर्जमाफी चुनाव बाद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *