नई दिल्ली,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एटीएम से रोज निकासी की सीमा में बदलाव किया है। साथ ही एटीएम कार्ड के बिना पैसे निकालने की सुविधा भी प्रदान की है। एसबीआई अपने ग्राहकों को चार तरह के डेबिट कार्ड प्रदान करता है। इनमें क्लासिक, ग्लोबल इंटरनेशनल, गोल्ड इंटरनेशनल और प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड शामिल हैं। इसके लिए बैंक अलग-अलग शुल्क भी लेता है। क्लासिक डेबिट कार्ड से रोजाना 20 हजार और ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड से 40 हजार रुपये निकाल सकते हैं। यही दो कार्ड ज्यादातर ग्राहकों को बैंक द्वारा दिए जा रहे हैं।
एसबीआई ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए नई सुविधा दी है, जिसके तहत एसबीआई के ग्राहक बिना एटीएम कार्ड पैसे निकाल सकेंगे। इस नई सेवा का नाम योनो कैश रखा है। आपको 6 अंकों का योनो पिन सेट करना होगा। बिना एटीएम के पैसे निकालने के लिए आपको योनो ऐप में रिक्वेस्ट करना पड़ेगा। इसके बाद आपके मोबाइल पर 6 अंकों का एक पिन मिलेगा। इस पिन की मदद से आप किसी भी नजदीकी एटीएम से 30 के भीतर पैसे निकाल सकते हैं। यह पिन मात्र 30 मिनट के लिए ही होता है। इसके बाद समाप्त हो जाता है।