मुम्बई, इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्वकप 2019 के भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा सोमवार को होगी। बीसीसीआई के अनुसार दोपहर 3 बजे खिलाड़ियों के नाम की घोषणा होगी। बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी और चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद इस मामले में मीडिया से बात करेंगे। ।
बीसीसीआई की अखिल भारतीय सीनियर सिलेक्शन कमिटी इससे पहले टीम चयन के लिए एक बैठक करेगी, जिसमें विश्व कप में चयनित होने वाले खिलाड़ियों पर गहन विचार-विमर्श होगा। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित होगा और 14 जुलाई तक खेला जाएगा।
विश्व कप में टीम इंडिया के सदस्यों की बात करें तो कोच और कप्तान की नजर में टीम तय है हालांकि एक दो स्थानों को लेकर ही संशय है। यह तस्वीर भी टीम की घोषणा के साथ स्पष्ट हो जाएगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथहैम्पटन से अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि 9 जुलाई को टीम इंडिया श्री लंका के खिलाफ हेंडिग्ले में अपना अंतिम (9वां मैच) रांउड रॉबिन मैच खेलेगी।