सिंगापुर,ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं। सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफील्ट को सीधे गेम में हराकर महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू ने विश्व में 22वें नंबर की ब्लिचफील्ट को 39 मिनट में 21-13, 21-19 से हराया। यह डेनमार्क की खिलाड़ी पर सिंधू की लगातार दूसरी जीत है। अब सिंधू का सामना अगले दौर में चीनी खिलाड़ी काइ यानयान से होगा।
सिंधू ने पहले गेम में शुरू में 3-0 से बढ़त बनाकर अंत तक इसे बनाये रखा पर दूसरे गेम में स्कोर एक समय 8-8 से बराबरी पर था। इसके बाद सिंधु 11-15 से पीछे हो गयी पर इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए मैच जीत लिया।