कुआलालम्पुर, भारतीय महिला हॉकी टीम ने यहां पांचवें व अंतिम मैच में मेजबान मलेशियाई टीम को 1-0 से हराकर पांच मैचों की सीरीज 4-0 से जीत ली है। सीरीज का तीसरा मैच बराबरी पर रहा था। भारत ने पहला, दूसरा और चौथा मैच 3-0 , 5-0 और 1-0 से जीता था, वहीं तीसरा मैच 4-4 से ड्रॉ रहा था।
पांचवें मैच में भारत ने अच्छी शुरुआत की और नवजोत कौर ने 35वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। टीम के कोच शूअर्ड मरिने ने टीम के इस प्रदर्शन को संतोषजनक करार दिया है। कोच ने कहा कि युवा टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया पर हमें पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने का और अभ्यास करना होगा। कोच ने कहा कि इस दौरे से युवाओं को सीखने का काफी अवसर मिला। इसके साथ ही उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव भी मिला है।