नई दिल्ली,आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में गुना- विदिशा – राजगढ़ से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। गुना से वर्तमान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को रिपीट किया गया है। विदिशा से शैलेंद्र पटेल मैदान में उतारे गए हैं और राजगढ़ से मोना सुस्तानी को टिकट दिया गया है। लंबे इंतजार के बाद इन तीनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। शुक्रवार को कांग्रेस ने पूरे देश में कुल 7 लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा की । जिन में बिहार – जम्मू कश्मीर से एक – एक, मध्यप्रदेश से तीन और पंजाब से 2 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। पंजाब में आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी को टिकट दिया है.