हर राजनेता को मेरी मां सोनिया गांधी से सीखना चाहिए: प्रियंका गांधी

रायबरेली, लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के रायबरेली से पर्चा दाखिल करने और रोड शो के दौरान समूचा गांधी और वाड्रा परिवार एक साथ नजर आया। सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुलगांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा रॉबर्ट वाड्रा, रेहान और मिराया वाड्रा भी मौजूद रहे। सोनिया गांधी के नामांकन के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि हर राजनेता को उनकी मां से सीख लेनी चाहिए। प्रियंका गांधी ने कहा कि रायबरेली की जनता के प्रति मेरी मां की श्रद्धा से हर प्रत्याशी और हर राजनेता को सीखना चाहिए। राजनीति का मकसद जनसेवा और समर्पण है। जिस भी यह मौका मिलता है उस जनता का शुक्रगुजार होना चाहिए। गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के बाद सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी देते हुए कहा कि 2004 मत भूलिए। उन्होंने यह भी कहा, ‘वाजपेयी भी अजेय थे लेकिन हम जीते। बता दें कि 2004 में सभी सियासी पंडितों के दावों को खारिज करते हुए कांग्रेस ने वाजपेयी सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया था। इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी को खुली बहस की चुनौती दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *