शिमला,हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बीजेपी संगठन ने पड़ोसी राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए ड्यूटी लगाई है। इसी के चलते सीएम जयराम ठाकुर दो दिनों तक पंजाब और उत्तराखंड के राज्य में जाकर पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। आने वाली 6 अप्रैल को सीएम पंजाब के दौरे पर रहेंगे, जहां वह विभिन्न स्थानों पर पार्टी प्रत्याशियों के लिए जनसभाओं को संबोधित कर उनके लिए वोट मांगेंगे। जिसके बाद 7 अप्रैल को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे, जहां पर भी वह पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। खबरों के अनुसार सीएम 7 अप्रैल को सुबह विकास नगर में प्रेस वार्ता को संबोधित करने के बाद बटोरीवाला, चरवा और शकरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि उन्हें प्रदेश से बाहर चुनाव प्रचार करने के लिए संगठन ने निर्देश दिए हैं। इसी के चलते वह 2 दिनों तक पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा पार्टी उन्हें जहां भी प्रचार के लिए भेजेंगी, वह पार्टी प्रत्याशियों के लिए वहां जाकर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में माहौल बना हुआ है और एक बार फिर देश की जनता ने प्रधानमंत्री बनने जा रही है। गौरतलब है कि पड़ोसी राज्य पंजाब और उत्तराखंड में हिमाचल से पहले चुनाव होगा और हिमाचल में अंतिम चरण में चुनाव होगा। इसी क्रम में संगठन का ज्यादा ध्यान उन राज्यों पर होगा जहां पहले चुनाव होने हैं।