मुंबई,अपने गानों को लेकर हमेशा खबरों में छाई रहने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वीडियो में नेहा हिट नंबर आशिक बनाया आपने गाते नजर आ रहीं हैं। इंस्टाग्राम पर नेहा के सॉन्ग को अभी तक 17 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ब्लू कलर की इंडोवेस्टन ड्रेस में नेहा काफी खूबसूरत नजर आ रहीं हैं। एक इवेंट में लाइव परफॉर्मेंस कि इस वीडियो को नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों नेहा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई थी। कुछ महीनों से पहले ही इंडियन आईडल के सेट पर नेहा और हिमांश ने सरेआम अपने प्यार को कबूल किया था। लेकिन ब्रेकअप के बाद ही दोनों ने एक- दूसरे को सोशल मीडिया साइट्स पर अनफॉलो कर दिया और फोटोज भी डिलीट कर दी। बता दें कि नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सेलिब्रिटी है, जो अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। नेहा ने अपने ब्रेकअप की खबर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। फिलहाल नेहा अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं।