पटना, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप राजद के लिए अब बागी बन चुके हैं। ऐसे में तेज प्रताप पर कड़ी कार्यवाही हो सकती है। सोमवार देर शाम लालू राबड़ी मंच बनाकर उन पांच उम्मीदवारों के नाम एलान करने वाले तेज प्रताप से पार्टी का एक बड़ा तबका काफी नाराज है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के फैसले के खिलाफ गए तेजप्रताप के खिलाफ कार्यवाही पर दबाव हो रहा है। बता दें कि पार्टी के सभी बड़े नेता तेज प्रताप के इस रवैया को लेकर परेशान हैं। पार्टी विधायक भाई वीरेंद्र ने सीधा हमला करते हुए कहा कि लालू यादव हम लोगों की शीर्ष नेता है और उनके बाद तेजस्वी या और कोई कुछ भी करें, इससे हम लोगों को कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र में सभी को अधिकार है कुछ भी बनाने की। ऊंचा बनने के बाद सबको उनकी हैसियत का पता चल जाएगा। भाई विजेंद्र ने भी कहा कि आज कोई भी खड़ा है तो लालू प्रसाद की पहचान पर खड़ा है, ना कि उसकी कोई हैसियत पर।
गौरतलब है कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी पर कड़ी टिप्पणी करते हुए तेज प्रताप ने है प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे एवं विधायक भाई वीरेंद्र वर्ग जुबानी हमला बोला था। वही तेज प्रताप को लेकर बेहद सख्त हो गए लालू प्रसाद भी चाहते हैं कि पार्टी का कोई वरिष्ठ नेता तेज प्रताप पर कार्रवाई करें। इस सिलसिले में पार्टी के सभी बड़े बड़े नेता लालू प्रसाद यादव से मिलकर मामले में शिकायत करेंगे। गुप्त जानकारी के अनुसार पार्टी के बड़े नेता एक साथ मिलकर लालू पर कार्रवाई का दबाव बना सकते हैं।