मुंबई, ग्लैमर इंडस्ट्री में किसी भी एक्टर के फैंस एक अहम रोल निभाते हैं। कई बार यह फैंस कलाकार की पहचान बनते हैं, तो कभी-कभी कुछ ऐसा भी कर जाते हैं, जिससे एक्टर को दुखी तक हो जाता है। ऐसा ही कुछ टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर के साथ हुआ, जहां उनकी एक फैन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बारे में नीति को पता चला तो वह काफी हर्ट हुई और फैन की मौत के बाद इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा। पोस्ट लिखते हुए नीति ने कहा कि आज मेरा दिल बहुत दुखी है, किसी ऐसे के लिए, जिसे मैं जानती नहीं, वह बस मेरी फैन थी। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि एक बहुत ही प्यारी लड़की ने आत्महत्या कर ली। नीति ने आगे कहा कि इस तरह बिना किसी से कुछ कहे ऐसा नहीं करना चाहिए। मैं कुछ करने में विश्वास करती हूं। उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं, जिंदगी आसान नहीं, हम सब कठिन दौर से गुजरते हैं और सबका अपना स्ट्रगल है, जिसे हर कोई समझ पाए जरूरी नहीं। ऐसे में हम मरना नहीं चाहते लेकिन, उस दर्द को दूर करना चाहते हैं। नीति ने आगे लिखा कि इस बात को समझे है कि आप अकेले नहीं है। अपनी जिंदगी का मतलब समझे और इसे ऐसे ही खत्म मत कीजिए। नीति टीवी की फेमस एक्टर है और वह कई फेमस शो का हिस्सा रह चुके हैं।