मुंबई, बालीवुड अभिनेत्री साराअली खान एवं कार्तिक आर्यन की केमेस्ट्री इंडस्ट्री में किसी से छिपी नहीं है।इससे एक कदम आगे बढाते हुए सारा ने पिछले दिनों अपनी एक हरकत से अपने फैंस को चौका दिया। दरअसल सारा को देखकर उसके फैंस सारा,सारा चिल्ला रहे थे तो सारा खुद कार्तिक, कार्तिक चिल्ला रही थी। बीते साल में एक ही महीने में दो सुपरहिट्स के साथ बॉलीवुड में एंट्री के साथ अपनी जगह कायम करने वाली सारा अली खान इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ अपनी दोस्ती को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। ऐसे में अगर वह अपने फैंस में घिरी हों और फैंस सारा, सारा चिल्ला रहे हों उस समय में सारा ने कुछ ऐसा काम कर दिया जो कभी कार्तिक आर्यन ने भी नहीं सोचा होगा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सारा अली खान इस समय अपनी नई फिल्म ‘लव आजकल 2’ में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। दोनों कलाकार इस समय डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ दिल्ली में फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन अब राजधानी का यह शूटिंग शड्यूल पूरा हो चुका है। इस बात की जानकारी खुद सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके दी है। इस वीडियो में सारा की मस्ती देखने लायक है। जहां सारा ने इस वीडियो से फैंस को यह जानकारी दी है कि उन्होंने दिल्ली शेड्यूल के लिए अपने किरदार की शूटिंग पूरी कर ली है। वहीं सारा के लिए उनके फैंस की दीवानगी भी देखी जा सकती है। वीडियो में उनके लिए देखने वालों की भीड़ नजर आ रही है। ये लोग सारा अली खान की एक झलक पाने के लिए उनकी बिल्डिंग के बाहर इकट्ठा हुए थे। लेकिन जहां फैंस सारा, सारा की आवाज लगा रहे थे वहीं सारा ने कार्तिक, कार्तिक चिल्लाकर सबको चौंका दिया। कार्तिक आर्यन इस बात से इतने इंबेरिस हो गए कि उन्होंने सारा का मुह बंद कर दिया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आप सारा अली खान और कार्तिक आर्यन फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा होने का जश्न मनाते भी देख सकते, दोनों स्टार्स ने इस पल को केक काटकर सेलीब्रेट किया। वीडियो में फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली भी नजर आ रहे हैं। बता दें सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म ‘लव आजकल 2’ है, जिसका उसके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।