मुंबई,बॉलीवुड के ब्लेक-एंड व्हाइट से लेकर रंगीन पर्दे तक में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली मशहूर और मारुफ अदाकारा वहीदा रहमान ने बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जब उन्हें अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मारना था तब वहां उनकी मॉं तेजी बच्चन भी मौजूद थीं और ऐसे में वो उन्हें थप्पड़ नहीं मार पाईं थीं। दरअसल छोटे पर्दे पर कपिल शर्मा के कॉमिडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बॉलिवुड की दिग्गज अभिनेत्रियां वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन पहुंचीं थीं, जिन्होंने कुछ अपने जमाने के राज खोले और कुछ खास बातें भी बताईं। इसी दौरान वहीदा रहमान ने अमिताभ से जुड़ी बात बताते हुए कहा कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें अमिताभ को थप्पड़ मारना था। कई टेक हो गए, लेकिन वो थप्पड़ नहीं मार सकीं। इस पर निर्देशक सुनील दत्त ने कहा कि वहीदा जी एक बार जोर का थप्पड़ लगा दीजिए और बात खत्म कीजिए। इस पर वहीदा रहमान ने उनके कान में कहा कि अमिताभ की मॉं उनसे संभलकर थप्पड़ मारने को कह रही हैं, ऐसे में वो आंटी के सामने कैसे यह सब कर सकती हैं। तब उनकी दुबिधा समझी गई और आंटी को कुछ समय के लिए वहां से ले जाया गया, फिर क्या था एक ही बार में शॉट ओके हो गया। वहीदा रहमान ने बताया कि सीन शूट होने के बाद अमिताभ गाल सहलाते हुए बोले यह तो काफी अच्छा था। यह किस्सा सुन सभी जोर-जोर से हंस पड़े। वैसे आपको बतला दें कि जो बात यहां वहीदा जी ने मंच पर बताई वह एक किबात में भी आ चुकी है। इसके साथ ही शूटिंग के दौरान की परेशानियां और दुश्वारियों के बारे में भी अपने जमाने की इन एक्ट्रेस ने बताया, जो वाकई हैरान करने वाला और अनजाना सच की तरह प्रतीत हुआ।