मुंबई, बालीवुड अभिनेता अजय देवगन जल्दी ही फिल्म “तानाजी द अनसंग वॉरियर” में नजर आने वाले हैं। ज्योतिषी के सुझाव पर इस फिल्म के टाइटल में बदलाव किए जाने की खबर है। इस फिल्म में अजय देवगन ने तानाजी मालूसारे का मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म निर्माताओँ फिल्म के टाइटल की स्पेलिंग में बदलाव किया है। यह बदलाव ज्योतिषी के कहने पर किया गया है। सबसे पहले जब फिल्म का फर्स्टलुक जारी किया गया था। तब फिल्म का नाम तानाजी रखा गया था, लेकिन बीते दिनों जब फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया तो फिल्म का नाम बदलकर “तान्हाजी” रख दिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक भाविक सांघवी नाम के एक जाने-माने न्यूमरोलॉजिस्ट ने इस बात का खुलासा किया है। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण अजय देवगन और भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस के तहत किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। फिल्म फिल्म की कास्ट की बात करें तो सैफ अली खान फिल्म में उदय भान का महत्वपूर्ण रोल प्ले करेंगे। इसके अलावा फिल्म में काजोल के कास्ट किए जाने की भी चर्चा है। अगर ऐसा होता है तो लंबे समय बाद काजोल और अजय देवगन की जोड़ी पर्दे पर एक साथ नजर आएगी। अजय देवगन इस फिल्म के अलावा 17 मई को दे दे प्यार दे फिल्म लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है।