मप्र के 18 शहरों में लू से लोग बेहाल, दस साल में दूसरी बार भोपाल में बनी लू की स्थिति

भोपाल, प्रदेश की राजधानी में भोपाल में पिछले दस सालों में दूसरी बार लू की स्थिति बनी है। प्रदेश के कुल अठारह शहर मार्च के महीने में ही लू के चपेट में आ गए । शनिवार से गर्मी के तेवर और तीखे हो गए। राजधानी सहित 18 स्थानों पर लू चली। भोपाल में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री से. दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री से. अधिक रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक भोपाल में पिछले 10 वर्ष में दूसरी बार मार्च में लू की स्थिति बनी है। शनिवार को सबसे अधिक तापमान खरगोन, खजुराहो और दमोह में 43 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल, बैतूल, धार, गुना, ग्वालियर, होशंगाबाद, खरगोन, शाजापुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नौगांव, सागर, टीकमगढ़ और उमरिया लू की चपेट में रहे। पिछले दो दिन से शहर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक बना हुआ है। न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री है।
अगले दिनों में लू की आशंका को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया है। डीईओ के निर्देशानुसार इंदौर के शासकीय, अशासकीय व सीबीएसई से संबंधित स्कूल 1 से 30 अप्रैल तक सुबह 7 से 1.30 बजे तक ही संचालित होंगे। गौरतलब है कि अभी प्रायमरी व मिडिल के कई सरकारी स्कूल सुबह 10.30 से 4.30 बजे और हाई स्कूल, हायर सेकंडरी 10.30 से 5.30 बजे तक लग रहे थे।मौसम केंद्र के मुताबिक गुजरात व राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विज्ञानी उदय सरवटे के मुताबिक, गर्म हवाओं की वजह से मप्र में भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *