बगैर सब्सिडी का एलपीजी गैस सिलेंडर में 5 रुपये और विमान ईंधन 1 % महंगा

नई दिल्ली,विमान ईंधन (एटीएफ) के भाव में सोमवार को एक फीसदी की वृद्धि की गई। वहीं, बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। वैश्विक स्तर पर कीमतों में वृद्धि के बाद लगातार दूसरे महीने विमान ईंधन महंगा हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की मूल्य के बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में एटीएफ की दर में 1.07 प्रतिशत या 677.1 रुपए प्रति किलोलीटर की वृद्धि की गई है। नई दर बढ़कर 63,472.22 रुपए प्रति किलोलीटर हो गए है। इससे पहले पहली मार्च को एटीएफ का मूल्य 8.1 प्रतिशत या 4,734.15 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ा था। इसी के साथ ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में 5 रुपए की बढ़ोतरी की है। वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 25 पैसे की मामूली बढ़ोतरी की गई है।
इंडियन ऑयल द्वारा जारी नई कीमतों के अनुसार दिल्‍ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 706.5 रुपए हो गई है। जबकि 31 मार्च तक इसकी कीमत 701.5 रुपए थी। वहीं सबिस्‍डी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की मामूली बढ़ोत्‍तरी हुई है। व्‍यवसायिक कार्यों में प्रयोग में आने वाला 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 68 रुपए की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है। 19 किलो वाले व्‍यवसायिक सिलेंडर की कीमत अब दिल्‍ली में 1305.5 रुपए हो गई है। जब कि अब तक यह सिलेंडर 1237 रुपए में मिलता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *