ब्यूनस आयर्स,अर्जेंटीना के स्ट्राइकर गोंजालो हिगुएन ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से अपने संन्यास ले लिया है। हिगुएन ने कहा है कि अब वह अपने परिवार और प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी पर ही ध्यान देंगे। राष्ट्रीय टीम के लिए 75 मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने संन्यास लेने के साथ ही अपने आलोचकों को भी आड़ें हाथों लिया है।
उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना सबकुछ राष्ट्रीय टीम के लिए लगा दिया पर फिर भी मेरी आलोचना की जाती है।’ हिगुएन ने अर्जेंटीना के लिए 35 गोल किए। इस खिलाड़ी ने पिछले साल विश्व कप में नाइजीरिया के खिलाफ अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वह 2014 में विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली अर्जेंटीना की टीम का भी हिस्सा थे।