मुंबई,बॉलीवुड में जोड़ी का अपना ही महत्व है और कुछ जोड़ियां तो ऐसी हैं, जिन्हें लोग खासा पसंद करते हैं। ऐसी ही जोड़ियों में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा का नाम भी शुमार होता है। यह तो करीब-करीब सभी जानते हैं कि इस जोड़ी ने सात साल पहले ही शादी की थी, लेकिन दोनों के बीच का प्यार अब भी तरोताजा नजर आता है। दरअसल रितेश और जेनेलिया एक दूसरे के प्रति प्यार को सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक भी पहुंचाने का काम करते रहते हैं। ऐसे ही जब पिछली बार शादी की सालगिरह का अवसर था तो जेनेलिया ने प्यार का इजहार अनोखे अंदाज में करते हुए सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी। अबकी बार रितेश ने अपने दिल की बात जेनेलिया से कही। इसके साथ ही रितेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी 786 के हिट सॉन्ग, तेरा प्यार- हुक्का बार गाते नजर आए हैं। इस पोस्ट पर रितेश ने जेनेलिया की तरफ इशारा करते हुए लिखा कि लव दिस गर्ल। इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि दोनों ओपन कार में किसी हाइवे पर जा रहे हैं। बहरहाल तेज रफ्तार कार में रितेश कार के पीछे बैठी जेनेलिया के लिए तेज आवाज में गाना गाते नजर आए। इस वीडियो को लोग देख रहे हैं और कह रहे हैं कि दोनों की बॉंन्डिंग कमाल की है। वैसे आपको बतला दें कि इस जोड़ी ने साल 2003 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और उसके बाद अनेक फिल्मों में साथ-साथ काम करते भी नजर आ चुके हैं।