लखनऊ/नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में रैली के जरिए अपने चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया है और इसी के साथ 2019 के सियासी ‘महासंग्राम’ का भी आगाज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां यूपी में महागठबंधन की तुलना शराब से की और कांग्रेस के न्यूनतम आय के वादे पर तंज कसा तो दूसरी तरफ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भी उन पर पलटवार किया है। कांग्रेस ने पीएम मोदी से गरीबों का मजाक उड़ाने के लिए माफी मांगी, जबकि अखिलेश यादव ने यह कहकर मोदी पर हमला बोला कि नफरत को बढ़ावा देने वालों को महागठबंधन और शराब में अंतर तक नहीं पता। पीएम मोदी ने पश्चिमी यूपी में चुनाव अभियान का आगाज करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। गरीबों के लिए एनवाईएवाई (न्यूनतम आय योजना) के कांग्रेस के वादे पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि जो गरीबों का खाता तक नहीं खुलवा सके, वे पैसे क्या देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की रैली के ठीक बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी पर गरीबों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। वहीं, विपक्षी गठबंधन की शराब से तुलना किए जाने पर भी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने पीएम पर हल्ला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि गाली-गलौज, ढोंग, स्वांग, ड्रामा उनकी आदत बन गई है, लेकिन उन्हें गरीबों के लिए एनवाईएवाई योजना का मजाक उड़ाने से बाज आना चाहिए।
पीएम मोदी को अहंकार के नशे के चूर बताते हुए सुरजेवाला ने कहा आप प्रपंच मंत्री ज्यादा, प्रधानमंत्री कम हैं। फ्लॉप फिल्म के एक्टर ज्यादा हैं, प्रधानमंत्री कम हैं। अहंकार के नशे में चूर हो गए हैं। हमें पता है कि आपको राहुल गांधी और कांग्रेस के सपने आते हैं। पसीना पोंछते-पोंछते, घबराते-घबराते, क्रोधित होते-होते आपने 5 वर्ष गुजार दिए। इस दौरान आपने किया कुछ नहीं, सिर्फ बोला।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा विपक्ष पर छींटाकशी कीजिए लेकिन गरीबों का मजाक तो मत उड़ाइए। सुरजेवाला ने कहा हम जानते हैं कि आपको कांग्रेस का भय सताता है, लेकिन आपको जनता की आह का भय सताना चाहिए। हम पर छींटाकशी कीजिए चलेगा, लेकिन गरीबों के लिए एनवाईएवाई योजना का ताली पीट-पीटकर मजाक मत उड़ाइए। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वह देश के गरीब परिवारों को न्यूनतम आय योजना के तहत सालाना 72,000 रुपए देंगे।
एसपी, बीएसपी और आरएलडी के गठबंधन को ‘शराब’ बताए जाने की आलोचना करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मोदीजी ने पूरे देश का अपमान किया है। मर्यादाओं का उल्लंघन किया है। तीन विपक्षी दलों एसपी, बीएसपी और आरएलडी को शराब बताया है। क्या ऐसे शब्द किसी प्रधानमंत्री के लिए शोभा देते हैं।’ बता दें कि मोदी ने मेरठ रैली में महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा, ‘समाजवादी पार्टी के स, आरएलडी के र और बहुजन समाज पार्टी के ब से मिलकर शराब बनता है, जो सेहत के लिए हानिकारक है।’ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एसपी, आरएलडी और बीएसपी के महागठबंधन की तुलना शराब से किए जाने पर पीएम मोदी पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज इसकी पोल खुल गई है कि नफरत के नशे को बढ़ावा देने वालों को सराब और शराब का अंतर तक नहीं पता।