नई दिल्ली,भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2019 के महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं हालांकि पुरुष वर्ग के दूसरे दौर में पहुंचने किदांबी श्रीकांत को काफी संघर्ष करना पड़ा। वहीं शुभंकर डे ने एक बड़ा उलटपफेर करते हुए चौथे वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के टामी सुगियार्तो को एक घंटा और 18 मिनट चले मुकाबले में 14-21 22-20 21-11 से हराया। शुभंकर अगले दौर में चीनी ताइपे के दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपे के वैंग जू वेई से भिड़ेंगे। इसके अलावा पांचवें वरीयता प्राप्त समीर वर्मा, बी साई प्रणीत और एचएस प्रणय भी प्रतियोगिता के पुरुष एकल के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। वहीं आरएमवी गुरुसाईदत्त को हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल में रिया मुखर्जी भी अगले दौर में पहुंची।
सिंधु ने पहले दौर के एकतरफा मुकाबले में मुग्धा अग्रे को सिर्फ 23 मिनट में 21-8 21-13 से हराया। वह अगले दौर में हांगकांग की डेंग जाय शुआन का सामना करेंगी।वहीं श्रीकांत को हालांकि हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट को 21-16 18-21 21-19 से हराने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा।इसके अलवा प्रणय ने थाईलैंड के केंताफोन वेंगचारोन को 14-21 21-18 21-14 से हराया जबकि समीर ने डेनमार्क के रासमुस गेम्के को सीधे गेम में 21-18 21-12 से हराया। समीर का सामना अगले दौर में साई प्रणीत से होगा। प्रणय की टक्कर डेनमार्क के यान ओ योर्गेनसन से होगी। गुरुसाईदत्त को हालांकि थाईलैंड के सिथकोम थमासिन के खिलाफ 21-18 21-11 से हार का सामना करना पड़ा। जिन्होंने भारत के अजय जयराम को सीधे गेम में 21-15 21-18 से हराया।महिला एकल में क्वालीफायर रिया ने थाईलैंड की फितायापोर्न चाइवान को सीधे गेम में 21-17 21-15 से शिकस्त दी। अगले दौर में उन्हें डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट से खेलना है।