मुंबई, उत्तरप्रदेश की तरह अब सपा-बसपा गठबंधन ने महाराष्ट्र में भी अन्य पार्टियों का खेल बिगाड़ने की तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में गुरुवार दोपहर मुंबई मराठी पत्रकार संघ में सपा-बसपा के संयुक्त संवाददाता सम्मलेन में सपा-बसपा गठबंधन ने महाराष्ट्र की 44 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. 19 प्रत्याशियों की इस लिस्ट में 15 उम्मीदवार मायावती की बसपा से हैं और 4 उम्मीदवार अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से हैं. इसके साथ ही दोनों पार्टियों ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है. जिसमें मायावती सहित सतीश चंद्र मिश्रा भी शामिल हैं. मायावती 5 अप्रैल को नागपुर में रैली को संबोधित करेंगी. खास बात यह है कि बहुजन समाज पार्टी महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 44 सीट पर जबकि समाजवादी पार्टी सिर्फ 4 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी. पहली लिस्ट के बाद बाकी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों में नागपुर से मोहम्मद जमाल, वर्धा से शैलेश कुमार अग्रवाल, हिंगोली से दत्तात्रय धनवे, मुंबई उत्तर पश्चिम से सपा के सुभाष पासी, सोलापुर से राहुल सरोदे आदि काे प्रत्याशी बनाया गया है.