नई दिल्ली, विरोधी पार्टियों द्वारा फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर आम चुनावों तक रोक लगाए जाने की मांग लगातार उठाने के बीच आज फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता विवेक ओबरॉय और निर्माता संदीप सिंह चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे। बता दें कि फिल्म को लेकर चुनाव आयोग ने फिल्म निर्माताओं को नोटिस जारी किया हुआ है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी का रोल निभा रहे विवेक ओबेरॉय और फिल्म के निर्माता संदीप सिंह गुरुवार दिन में दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे और अपना पक्ष रखा। गौरतलब है कि आयोग ने ३० मार्च तक निर्माताओं से इस संबंध में जवाब मांगा था।
क्या है पूरा मामला
पूर्वी दिल्ली के रिटर्निंग ऑफिसर व उपायुक्त महेश ने केबल नेटवर्क एक्ट के तहत प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित फिल्म से संबंधित विज्ञापन के लिए प्रोडक्शन हाउस और म्यूजिक कंपनी सहित दो अखबारों को भी नोटिस भेजा है। चूंकि यह फिल्म पूरे देश में रिलीज होगी और इसके महज चंद दिन बाद से कुछ राज्यों में मतदान होने वाला है। अब माना जा रहा है कि चुनाव से कुछ दिन पहले एक राजनेता के जीवन पर आधारित फिल्म के प्रदर्शन से मतदाताओं को किसी पार्टी विशेष की तरफ आकृष्ट किया जा सकता है, जिसे केवल नेटवर्क एक्ट का उल्लंघन माना गया है। इसके तहत कोई भी प्रिंट मीडिया, जिनके वेब न्यूज पोर्टल भी हैं, बगैर चुनाव आयोग की अनुमति ऐसा संदेश प्रसारित या प्रकाशित किया जाता है तो उन पर आचार संहिता उल्लंघन की कार्रवाई बनती है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद विज्ञापन के लिए अनुमति नहीं ली गई, नतीजतन उन्हें नोटिस जारी करते हुए ३० मार्च तक जवाब मांगा गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने बताया कि संबंधित पक्षों से इस संबंध में जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।