मुंबई,उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस एक दिन पहले ही पार्टी में शामिल हुईं अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को मैदान में उतारा है। वे मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी को चुनौती देंगी।
पिछली बार चार लाख 46 हजार के भारी अंतर से कांग्रेस के संजय निरुपम को हराने वाले बीजेपी के गोपाल शेट्टी अपने सामने उर्मिला मातोंडकर को कोई बड़ी चुनौती नहीं मान रहे,यहां बीजेपी और शिवसेना के विधायकों और नगरसेवकों की संख्या पहले से कहीं ज्यादा है। इतना तो तय है कि अभी तक जो एकतरफा लड़ाई थी वह अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के मैदान में आने के बाद दिलचस्प हो जाएगी।