बेंगलुरु, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल के मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी कोहली की टीम ५ विकेट पर रन ही बना सकी.
डी कॉक और रोहित शर्मा ने संभलकर पारी की शुरुआत की, दोनों ने 6 ओवर 3 बॉल में 54 रन जोड़े। डी कॉक को 23 रन के स्कोर पर यूज़वेंद्र चहल ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने 20 गेंदों में दो चौके और 1 छक्के की सहायता से 23 रन जोड़े। दूसरे छोर पर कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चल रहा था। शर्मा ने तेजी से खेलते हुए 33 गेंदों में 48 रन बनाए जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल था। रोहित को उमेश यादव की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने कैच किया। युवराज सिंह ने आते से ही हाथ खोल दिया और उन्होंने 3 छक्के मारे। किंतु चहल की एक गेंद पर युवराज बड़ा शॉट खेलने के फेर में 12 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। पोलार्ड मात्र 5 रन बनाकर चहल का शिकार बने, उन्हें शिरमन ने कैच पकड़ कर आउट किया। कुणाल पंड्या 1 रन पर उमेश यादव का शिकार बने, लेकिन उनके भाई हार्दिक पंड्या ने 14 गेंदों में 32 रन की पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 2 चौके भी शामिल थे। मुंबई में 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए और बेंगलुरु को 188 रन का टारगेट दिया। बेंगलुरु की और से एबी डिबिलियर्स ने सर्वाधिक 70 रन बनाये और आउट नहीं हुए, कोहली ने 46 रन बनाये.बुमराह ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 खिलाडियों को आउट किया. उन्होंने ही विराट कोहली का विकेट चटकाया।