रसल की एक बार फिर से विस्फोटक पारी पंजाब 28 रन से हारा,कोलकाता की लगातार दूसरी जीत

कोलकाता, आंद्रे रसेल की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन का सबसे विशाल स्कोर बनाते हुए किंग एकादश पंजाब को 28 रन से हरा दिया, यह आईपीएल के एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ईडन गार्डन पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाए।
किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन रन रोकने में नाकामयाब रहे। जबाब में पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन ही बना सकी
कोलकाता के लिए ओपनिंग करने आए क्रिस लिन और सुनील नारायण ने तीसरे ओवर तक 34 रन बना लिए थे। क्रिस लिन को मोहम्मद शमी ने डेविड मिलर के हाथों कैच करा दिया। थोड़े समय बाद सुनील नारायण भी विलजोएन की गेंद पर लोकेश राहुल द्वारा लपक लिए गए। उन्होंने 9 गेंद में 24 रन बनाए, तीन छक्के और एक चौका लगाया। शुरुआती विकेट जल्दी गिर जाने के बाद रॉबिन उथप्पा और नीतीश राणा ने तेजी से किंतु टककर खेला और स्कोर 146 रन तक पहुंचा दिया। नितीश राणा को 15 ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने मयंक अग्रवाल के हाथों कैच करा दिया। राणा ने 7 छक्के और 2 चौके लगाए। अगले खिलाड़ी आंद्रे रसल को अश्विन की गेंद पर जीवनदान मिला और उसके बाद मैच का पासा पलट गया। रसल ने 17 गेंदों में शानदार 48 रन बनाए और पांच छक्के तथा तीन चौके लगाए। 67 रन बनाकर रोबिन उथप्पा नाबाद रहे। 20 ओवर में कोलकाता ने 4 विकेट खोकर 218 रन बनाते हुए पंजाब को 219 का लक्ष्य दिया। पंजाब की और से डेविड मिलर ने 40 गेंद में 59
रन बनाये,जबकि मयान अग्रवाल 58 रन और मनदीप सिंह 33 रन बनाकर आउट नहीं हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *