डियर कॉमरेड का टीजर आते ही फिल्म ने बटोरी सुर्खियां, कहानी की डिमांड पर रश्मिका ने किया लिपलॉक

मुंबई, बॉलीवुड या फिर हॉलीवुड की ही तरह अब टॉलीवुड में भी लिपलॉक सीन देखने को मिल रहे हैं। यहां भी किसिंग सीन्स को बुरा नहीं माना जा रहा है। यही वजह है कि टॉलीवुड एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म डियर कॉमरेड का टीजर जब जारी हुआ तो उसमें रश्मिका को लिपलॉक करते देखा गया। यह देख कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। दरअसल फिल्म का टीजर अभी तक सुर्खियां बटोर रहा है। इस टीजर में साफ देखा जा सकता है कि विजय और रश्मिका किसिंग सीन दे रहे हैं। इसका वीडियो फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रश्मिका ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अब कहा है कि यह तो फिल्म की मांग थी, इसलिए लिपलॉक सीन दिया गया है। इसके साथ ही एक साक्षात्कार के दौरान रश्मिका ने कहा कि फिल्म की डिमांड पर आए सीन को देखकर पूरी फिल्म का आंकलन नहीं किया जा सकता है। इस सीन को महज एक एंगल से देखने की बजाय संपूर्णता में देखा जाना चाहिए। वो कहती हैं कि दर्शकों ने तो गीता गोविंदम को पसंद किया है तो यह निश्चित है कि लोगों को यह फिल्म भी पसंद आएगी। बहरहाल फिल्म रिलीज होने के बाद क्या धमाल करती है यह तो देखने वाली बात होगी, लेकिन जो वीडियो इस समय वायरल हुआ है उसकी वजह से जरुर फिल्म चर्चा में आ गई है और लोग इस वीडियो को जहां लाइक कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ट्रोल भी किए जा रहे हैं। हद यह है कि रश्मिका के साथ ही विजय की भी इस सीन के लिए आलोचना हो रही है। कुछ लोगों ने तो उन्हें टॉलीवुड का इमरान हाशमी बता दिया है। यहां आपको बतला दें कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका की जोड़ी दूसरी बार साथ-साथ काम कर रही है। इससे पहले 2018 में आई फिल्म गीता गोविंदम में यह जोड़ी नजर आई थी। फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला था। अब आने वाली फिल्म क्या करती है देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *