नई दिल्ली, डीआरडीओ के मिशन शक्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश को माकपा नेता सीताराम येचुरी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने सरकार से मोदी के भाषण की कॉपी मांगी है। सीताराम येचुरी ने अपने पत्र में लिखा कि इस तरह का मिशन देश को आमतौर पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) बताता है, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री ने इसको लेकर राष्ट्र के नाम संबोधन किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार हैं। ऐसे में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद उनको इसकी इजाजत कैसे दी जा सकती है? येचुरी ने चुनाव आयोग से ये पूछा है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश के बारे में चुनाव आयोग को पता था? क्या चुनाव आयोग ने नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की इजाज़त दी थी?
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मिशन शक्ति एक राजनीतिक घोषणा है। इसकी घोषणा वैज्ञानिकों को करनी चाहिए थी। इसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए। ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कैबिनेट की सुरक्षा समिति की बैठक के बाद देश के नाम संबोधन में देश के वैज्ञानिकों द्वारा हासिल महत्वपूर्ण उपलब्धि की ओर ध्यान दिलाया। जिसे विपक्ष ने चुनाव से जोड़कर आचार संहिता उल्लंघन का दोषी माना है।