नई दिल्ली, पूर्व विश्व चैंपियन विक्टर एक्सेलसन ने कहा है कि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उन्हें बेहद प्रतिस्पर्धी करार दिया। डेनमार्क के दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और इस महीने आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले एक्सेलसन इंडियन ओपन में खिताब के प्रबल दावेदार हैं। अभ्यास सत्र के बाद एक्सेलसन ने कहा, ‘‘यह हमेशा से काफी प्रतिस्पर्धी रहा है, उनके खिलाफ आपको हमेशा सतर्क रहना होता है। मैं आल इंग्लैंड में समीर के खिलाफ खेला, यह कड़ा मुकाबला था और यह हमेशा मुश्किल होता है, उनका सामना करना हमेशा खतरनाक होता है।’’ भारत के पास किदांबी श्रीकांत, समीर वर्मा और बी साई प्रणीत जैसे खिलाड़ी हैं।शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के शी युकी के हटने के बाद इसमें एक्सेलसन पहली वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। एक्सेलसन ने कहा कि इस सत्र में उनका मुख्य लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप के लिए शीर्ष फार्म में रहना होगा।