मुंबई,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि उन्हें हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के लिए ऑफर दिया गया. मंगलवार को उन्होंने कहा कि पहले उनकी बेटी मौजूदा विधायक प्रणीति शिंदे को पार्टी में शामिल होने की पेशकश की गई, बाद में उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया गया. पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने कहा, “हालांकि, कांग्रेस छोड़ने का कोई सवाल नहीं उठता है. हम उनके प्रलोभन में नहीं फंसेंगे. हम दोनों प्रतिबद्ध कांग्रेस कार्यकर्ता हैं और अंतिम सांस तक पार्टी से जुड़े रहेंगे.” यह सवाल पूछे जाने पर कि किसने आपको यह पेशकश की थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मेरे ही कद के एक व्यक्ति ने पेशकश की थी.” शिंदे ने यह खुलासा सोलापुर संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने के एक दिन बाद किया है. संयोग से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिंदे के बीच कई वर्षो से मधुर संबंध रहे हैं. जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, शिंदे से उनका और अन्य मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री, ऊर्जा मंत्री, लोकसभा में कांग्रेस नेता के नाते संवाद होता रहता था. आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पुलिस कांस्टेबल और बाद में सीआईडी के रूप में अपनी जिंदगी की शुरुआत करने वाले सुशील शिंदे 1960 के दशक में राजनीति में शामिल हुए और राज्य व केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं.