मेरा पैसा ले लो पर जेट एयरवेज को बचा लो – विजय माल्या

नई दिल्ली,भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने मंगलवार को भारतीय बैंकों से गुहार लगाते हुए कहा ‘उनसे पैसा ले लो’ और जेट एयरवेज को बचा लो । माल्या ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मैं कर्नाटक हाईकोर्ट के सामने पीएसयू बैंक और अन्य कर्जदारों का पैसा वापस करने का ऑफर दे चुका हूं। ऐसे में बैंक मेरे से पैसा क्यों नहीं ले रहे। इससे जेट एयरवेज को बचाने में सहायता मिलेगी। विजय माल्या से संबंधित मामला ब्रिटेन की अदालत में विचाराधीन है। मंगलवार सुबह किए गए ट्वीट में माल्या ने जेट को बैंकों की ओर से दी जा रही मदद पर भी सवाल उठाया। उसने कहा कि एनडीए सरकार का दोहरा मापदंड है। सवाल करते हुए कहा कि पब्लिक सेक्टर के बैंक जेट एयरवेज को बचाने के लिए आगे आए, लेकिन उनकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइन के साथ ऐसा नहीं हुआ। माल्या ने अपने ट्वीट में कहा यह देखकर खुशी हुई कि पीएसयू बैंक जेट एयरवेज में नौकरी, कनेक्टिविटी और उद्यम को बचाने कि लए बेल आउट दिया है। यही इच्छा किंगफिशर एयरलाइन के लिए की गई थी। मैंने किंगफिशर और उसके कर्मचारियों को बचाने के लिए 4000 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया। इसे स्वीकार नहीं किया। उन्हीं पीएसयू बैंकों ने देश के बेहतरीन कर्मचारियों और कनेक्टिविटी के साथ बेहतर एयरलाइन को फेल कर दिया। एनडीए सरकार में दोहरा मापदंड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *