रायपुर, रायपुर में एक हत्या का मामला सामने आया है। यहां पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपनी इंसास राइफल से व्यापारी को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी का नाम मनोज है, उसने अपनी इंसास रायफल से व्यापारी संजय अग्रवाल पर गोली चलाई थी। बता दें कि शहर के पचपेड़ी नाका स्थित श्रीसाईं मोटर्स के मालिक संजय अग्रवाल को गोली मारी गई। व्यापारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया,जहां उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद टिकरापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी रायपुर सीएफ का कॉन्स्टेबल मनोज सेना है। इस घटना के पीछे की वजह पैसों का लेन देन बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार संजय जब अपने केबिन में बैठे थे तो कॉन्स्टेबल ने बाहर से ही उन पर गोली चला दी। ताबड़तोड़ गोलियां सीधे उन्हें लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए और जहां बाद में अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गाय।