छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ अपने संसदीय क्षेत्र में छिंदवाड़ा में धुंआधार प्रचार में जुटे हैं। मंगलवार को अपने प्रवास के दूसरे दिन बेटे नकुलनाथ के लिए वोट मांगा। हालांकि नकुलनाथ के टिकट की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन उनका टिकट तय माना जा रहा है। इसी के चलते कमल नाथ ने छिंदवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में धुआंधार प्रचार किया। मंगलवार को छिंदवाड़ा के आदिवासी अंचलों में सभा की जिसमें कमलनाथ ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। नाथ ने लोकसभा चुनाव के लिए पांढुर्ना विधानसभा के मोरडोंगरी, कौडिय़ा और चौरई के ओरिया गांव में सभाओं को संबोधित किया। इन सभाओं में मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल में भाजपा की सरकार ने छिन्दवाड़ा को क्या दिया पहले ये बताएं, फिर और बात करें। कमलनाथ ने आगे कहा कि जिस तरह से छिन्दवाड़ा की जनता ने 3 महीने पहले मामा को विदा किया है वैसे ही चौकीदार को भी खुशी-खुशी विदा करेगी।