ऐसा पीएम दो जिसके शपथ लेते ही दुश्मन के दिल में डर बैठ जाएं

मुरादाबाद,लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतर चुके बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि पाकिस्तान में वायुसेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राहुल गांधी सदमे में थे, दो दिन तक चेहरा ऐसा हो गया था, मानो चेचरा भाई मर गया हो। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में मंगलवार को ‘विजय संकल्प सभा’ करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने के लिए विपक्ष पर खूब प्रहार किया। अमित शाह ने कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में उत्साह था, पूरे देश के अंदर हौसला जगा, पूरे देश के अंदर में चेतना जगी, पूरे देश में स्वाभिमान जगा और ये विपक्ष के लोग मातम मना रहे थे, छातियां पीट-पीट कर हाय तौबा कर रहे थे।
अमित शाह ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी, पाकिस्तान को लगा कि भारतीय सेना फिर से सर्जिकल स्ट्राइक करेगी। अमित शाह ने कहा, उन्होंने सीमा पर फौज खड़ी कर दी, तोप लगा दिए, लेकिन पीएम मोदी ने वायुसेना भेज एयर स्ट्राइक कर दी, जहां पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकियों को छुपा कर रखा था।
अमित शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से पहले अमेरिका और इजराइल दो ही देश थे, जिन्होंने अपने यहां हुए हमलों का बदला लिया था, मोदी जी ने इन देशों की सूची में तीसरा नाम भारत का जोड़ दिया है। अमित शाह ने कहा कि अब हमें पूरी दुनिया सम्मान के साथ देख रही है, और कह रही है कि ये देश ऐसा है जिसकी सीमाओं के साथ छेड़खानी होती है तो तुरंत कार्रवाई होती है। अमित शाह ने कहा कि वायुसेना की एयरस्ट्राइक के बाद पूरा पाकिस्तान सदमे में था, और अपने बुआ, भतीजा और राहुल गांधी भी सदमे में थे, दो दिन तक वो ऐसा करके बैठे थे जैसे चचेरा भाई मर गया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *