नई दिल्ली, मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेसी अध्यक्ष राहुल गांधी ने 15 सीटों के नाम फाइनल कर दिए हैं। टिकटों के वितरण में मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की राय को प्रमुखता दी जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी परंपरागत सीट गुना को छोड़कर ग्वालियर से चुनाव लड़ना चाहते हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की पहली पसंद राजगढ़ संसदीय सीट से बनी हुई है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक रामनिवास रावत को मुरैना सीट से चुनाव में उतारना चाहते हैं। उल्लेखनीय है, रामनिवास रावत विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लगभग 3 घंटे तक मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की टिकटों के लिए बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी चुनाव समिति की इस बैठक में भाग लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खंडवा से अरुण यादव, सीधी से अजय सिंह, छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन, झाबुआ से कांतिलाल भूरिया, शहडोल से प्रमिला सिंह, सतना से राजेंद्र सिंह, रीवा से सिद्धार्थ तिवारी, मंडला से कमल मरावी, देवास से पहलाद टिपानिया, मुरैना से रामनिवास रावत, खजुराहो से कविता सिंह, सागर से प्रभु सिंह ठाकुर, बालाघाट से मधु भगत और बैतूल से रामू टेकाम के नाम पर सहमति व्यक्त कर दी है। वहीं 14 सीटों पर अभी फैसला टाल दिया है।
राजगढ़, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर सीटों को लेकर कशमकश मची हुई है। इन सीटों पर अभी किसी नामों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। पूर्व में कांग्रेस अध्यक्ष ने टिकट वितरण के जो नियम बनाए थे उनमें जरूरत पड़ने पर बदलाव करने के निर्देश भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिए हैं। ऐसी स्थिति में जबलपुर से राज्यसभा के सांसद विवेक तंखा को भी चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।