नई दिल्ली,लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज चर्चा हो रही है। बैठक शाम छह बजे पीएम नरेंद्र मोदी के पंहुचने के बाद शुरू हुई जो देर तक जारी है, माना जा रहा है भाजपा देर रात या फिर कल सुबह प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
चुनाव समिति की बैठक में बिहार, उत्तराखंड, असम, अरुणाचल, मणिपुर, त्रिपुरा, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और अंडमान-निकोबार की सीटों पर चर्चा की गई है। त्रिपुरा तेलंगाना अरुणाचल,महाराष्ट्र, असम और उत्तराखंड पर बैठक में चर्चा पूरी हो गई है,अब शेष राज्यों पर मंथन चल रहा है। उधर,भाजपाध्यक्ष अमित शाह ने कल यूपी,छत्तीसगढ़ राज्यों की कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक बुलाई है जिसमें इन राज्यों के लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, किरण रिजिजू और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत तमाम नेता मौजूद हैं।