भोपाल, जबलपुर,पन्ना और सिंगरौली के पुलिस अधीक्षकों का शनिवार शाम तबादला कर दिया गया है,निमिष अग्रवाल को जबलपुर,मयंक अवस्थी को पन्ना और दीपक शुक्ल को सिंगरौली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इस फेरबदल के बाद तीनों पुलिस अधीक्षकोंअमित सिंह,हितेश चौधरी और अनिल सिंह कुशवाह को PHQ भोपाल स्थानांतरित किया गया है.