खजाना खाली छोड़ कर भाजपा अब किसानों की कर्ज माफी का मजाक उड़ा रही- कमलनाथ

छिंदवाड़ा,मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि अपने पैरों तले जमीन खिसकती देखकर भारतीय जनता पार्टी किसानों की कर्ज माफी के काम का मजाक उड़ा रही है। खाली खजाना होने के बाद भी कांग्रेस सरकार ने किसानों को दाम और बेरोजगारों को काम देने का जो अभियान शुरू किया है उससे वह बौखला गई है नाथ आज छिंदवाड़ा अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन बटकाखापा, देलाखारी, छिंदी, रामपुर और नांदनवाड़ी में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री कमल नाथ जी ने कहा है कि बेरोजगारों को काम और किसानों को दाम मिले यह सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्य है। प्रदेश का चहुँमुखी विकास हो यह सरकार की प्राथमिकता है। शपथ लेने के बाद सबसे पहले शासन – प्रशासन को किसानों की कर्ज माफी का जो लक्ष्य दिया था उसे हमने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी एक लंबी प्रक्रिया है। 50 लाख से अधिक किसान इससे लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि सरकार ने मात्र दो माह में 25 लाख किसानों को कर्ज माफी का लाभ पहुँचाया है। शेष 25 लाख किसानों को इसका लाभ चुनाव आचार संहिता के बाद मिलना शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो काम भाजपा सरकार पिछले 15 साल में नहीं कर पाई वह काम कांग्रेस सरकार ने सिर्फ दो माह में कर दिखाया है। यही कारण है कि भाजपा को अपना जनाधार खिसकता नजर आ रहा है इसलिए अब वह कर्ज माफी की खिल्ली उड़ाने को मजबूर हो गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश का विकास हो और हर नागरिक का सरकार पर विश्वाखस हो इस दिशा में पहले दिन से सरकार ने काम किया है। पिछले 15 वर्ष में बड़ी संख्या में हमारे प्रदेश के नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहे है। इससे मुक्ति के लिए सरकार ने युवा स्वाभिमान योजना शुरू की है। कौशल विकास की नई रणनीति बनाकर उस पर अमल प्रारंभ किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार संहिता लगने तक हमने इतने कम समय में नई सरकार की नियत-नीति स्पष्ट की है कि अब प्रदेश में घोषणाएँ नहीं सिर्फ काम होंगे और उसका लाभ लोगों को मिलेगा।
मुख्यमंत्री नाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता से उन्हें हमेशा प्यार मिला है। उनकी ताकत ने ही आज प्रदेश में बदलाव का एक नया वातावरण बनाने का अवसर मिला है। छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी नकुल नाथ को सौंपने का एलान करते हुए कमल नाथ ने कहा कि पिछले 40 साल उन्होंने यहाँ की जनता की सेवा की है अब यहाँ के विकास की जिम्मेदारी भी नकुल नाथ को सौंप रहा हूँ जो मेरी तरह आपके विश्वास पर पूरी तरह खरे उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *