मुंबई,बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की जोड़ी ने ‘अंदाज अपना अपना’ फिल्म में जो कमाल कर दिखाया था उसके बाद उन्हें उसी फिल्म की वजह से एक अलग पहचान मिली। यह अलग बात है कि 1994 में जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन यह कॉमेडी फिल्म कुछ सालों के दौरान कल्ट क्लासिक में तब्दील हो गई और इतने सालों बाद भी फैंस इस फिल्म को सलमान और आमिर की कैमिस्ट्री के लिए ही याद करते और पसंद भी करते हैं। यहां अंदाज अपना अपना फिल्म की याद इसलिए दिलाई गई है क्योंकि रियल लाइफ में भी सलमान और आमिर की ऐसी ही कैमिस्ट्री है। दोनों जब मिलते हैं तो बहुत मस्ती करते हैं और मजे करते हैं। दरअसल एक साक्षात्कार के दौरान जब आमिर से सवाल किया गया था कि सलमान कहते हैं कि आप तो ऑटो के पैसे ही नहीं देते हैं? तब आमिर ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा था कि ‘एक दफा ऐसा ही हुआ था। दरअसल मैंने और सलमान ने शराब पी रखी थी और हम घूम रहे थे। तभी ऑटोवाले को मैंने पैसे नहीं दिए थे।’ इसकी भी वजह बताते हुए आमिर ने कहा कि ‘असल में मैं कभी अपने पास कैश रखता ही नहीं हूं।’ आमिर को जब कभी पैसे देने होते हैं तो वो किरण से या फिर यदि मैनेजर होता है तो उससे कैश लेकर दे देते हैं। अब जिस दिन यह किस्सा हुआ उस दिन कोई था ही नहीं इसलिए सलमान को पैसे देने पड़ गए थे। वैसे आपको यहां बतला दें कि आमिर इन दिनों अपनी अगली फिल्म की तैयारी में व्यस्त हैं। दरअसल उन्होंने अपने आपको फिल्म के किरदार में ढालने के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेंशन पर ध्यान दे रहे हैं और इसके लिए वो अमेरिका में हैं। बहरहाल फैंस का तो यही सवाल है कि क्या सलमान और आमिर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी? क्योंकि फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के सीक्वल बनाए जाने के भी चर्चे आम हो रहे हैं, जिसके बारे में भी आमिर से बात की गई थी और संभावित कलाकारों के बारे में उनसे पूछा गया था। फैंस तो यही चाहेंगे कि एक बार फिर सलमान और आमिर की कॉमेडी वाली कैमिस्ट्री देखने को मिले।