पंचकूला, पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की है। जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। इस याचिका में गुरमीत ने पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट द्वारा सुनाई गई उम्र कैद की सजा को चुनौती दी है। फिलहाल हाईकोर्ट ने जुर्माने की राशि पर रोक लगा दी है। हालांकि सुनवाई के लिए अभी तक समय तय नहीं किया है। ज्ञात हो कि पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया गया था। सीबीआई कोर्ट ने मुख्य आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर किशन लाल, निर्मल और कुलदीप के साथ मिलकर साजिश रचकर सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या कराने का आरोप साबित हो गया और उम्रकैद की सजा दी गई। इस दौरान साबित हुआ कि बाइक पर आए कुलदीप ने गोली मारकर रामचंद्र प्रजापति की हत्या कर दी थी, उसके साथ निर्मल भी था। छत्रपति ने अपने न्यूज़पेपर में इस संबंध में अनाम साध्वी की चिट्ठी छापी थी और इसी से पूरे मामले का खुलासा हुआ।