NCP की पहली सूची में 12 टिकटों का एलान, सुप्रिया बरामती से बनाई गई उम्मीदवार

मुंबई,लोकसभा चुनाव के लिए शरद पवार की राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। एनसीपी की पहली लिस्ट में महाराष्ट्र के 11 और लक्षदीप के 1 उम्मीदवार की घोषणा की है। पहली लिस्ट में पवार परिवार के एक ही सदस्य सुप्रिया सुले का नाम है। एनसीपी ने लक्षदीप की सीट पर मोहम्मद फैसल को उम्मीदवार बनाया है। एनसीपी की पहली लिस्ट में सुप्रिया सुले को बारामती से उम्मीदवार बनाया गया है। सुप्रिया सुले बारामती से 2009 और 2014 का लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं। महाराष्ट्र की सतारा सीट से उदयन राजे भोसले एनसीपी के उम्मीदवार बनाया गया है। एनसीपी ने ठाणे सीट से आनंद परांजपे को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि कल्याण सीट से बाबाजी पाटील एनसीपी की तरफ से चुनाव मैदान में उतारा है। मावल, माधा, अहमदनगर, बीड, गोंदिया के उम्मीदवारों की कोई घोषणा नहीं की गई है। एनसीपी ने एलान किया कि हातकणंगले लोकसभा सीट पर वह राजू शेट्टी की पार्टी को समर्थन करेगी। एनसीपी की ओर से बाकी नामों की घोषणा शुक्रवारको की जाएगी।
इससे पहले कांग्रेस ने भी अपनी दूसरी लिस्ट में महाराष्ट्र से पांच उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था। कांग्रेस की लिस्ट में बीजेपी से आए नाना पोटले को नितिन गडकरी के खिलाफ नागपुर से टिकट दिया गया है। इसके अलावा कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में मुंबई की दो सीटों पर प्रिया दत्त और मिलिंद देवड़ा का नाम भी शामिल था। महाराष्ट्र में एनसीपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि कांग्रेस के हिस्से में 26 सीटें आ सकती हैं। राज्य की बाकी दो सीटों पर कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन राजू शेट्ठी की पार्टी को समर्थन दे सकता है। 2014 के लोकसभा चुनाव में एनसीपी 4 सीटों पर चुनाव जीतने में कामयाब रही थी, जबकि कांग्रेस के सिर्फ 2 सांसद चुने गए थे। राज्य की बाकी 42 सीटों पर एनडीए गठबंधन ने कब्जा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *